शनिवार, 20 अगस्त 2011

आरती |


प्रेम की मंदाकिनी
बह रही झर झर
हिमालय बन गया ,
मेरा शिखर
अंतःकरण मेरा
गंगोत्री बन गया
गंगा बही अविरल |


उदित हुआ सूर्य
मम आकाश में ,
किरणें धवल उज्जवल
आलोकित मन हुआ
तन हुआ शीतल |

दीप सब जलने लगे
मंदिर मेरे ,
अंतर मेरे
ज्यों शंख से बजने लगे ,
नभ के तारे
दीप बन सजने लगे ,
मौन में
हम आरती करने लगे |

राजीव जायसवाल
११/०८/२०११

1 टिप्पणी: