मस्त मलंग को
कीट पतंग को
काले भुजंग को
अष्ट दिशान को
हाथी को, स्वान को
पाल करे ,
प्रतिपाल करे
गोपाल हरे
गोबिंद हरे |
लोग लोगान को
राजा राजान को
रैंक फ़कीर को
सेठ अमीर को
पाल करे ,
प्रतिपाल करे
गोपाल हरे
गोबिंद हरे |
रोगी को , भोगी को
संत को , योगी को
दुष्ट दुष्टआन को
देव देवान को
जीव जिवान को
भूत भुतान को
पाल करे ,
प्रतिपाल करे
गोपाल हरे
गोबिंद हरे |
---------------राजीव
17/05/2013