शुक्रवार, 15 मार्च 2013

प्रणय निवेदन------------THE LOVE PROPOSAL


अब कहीं भी रोक कर मुझ को
 करो इज़हार अपने प्यार का,
 मैं मान जाउंगी |
भूल जाओ बात बीती,
 हारकर खुद को
तुम्हारा प्यार जीती |
जीत कर मुझ को
करो इज़हार अपने प्यार का
  मैं मान जाउंगी|
देख कर तुम को नहीं मैं देख पाई
 नयन में फिर भी
तुम्हारी छवि समाई,
 चूम कर मेरे नयन ,
करो इज़हार अपने प्यार का,
 मैं मान जाउंगी|
मैं प्रणय का अर्थसमझी देर से
 अब देर तुम क्योंकर रहे हो ,
 घेर कर मुझ को ,
 करो इज़हार अपने प्यार का
मैं मान जाउंगी|
---------------rajiv

Rajiv Jayaswal: मैं ही मैं , बस मैं ही मैं |

Rajiv Jayaswal: मैं ही मैं , बस मैं ही मैं |

Rajiv Jayaswal: मैं ही मैं , बस मैं ही मैं |

Rajiv Jayaswal: मैं ही मैं , बस मैं ही मैं |

सोमवार, 11 मार्च 2013

पास कभी , अब मत आना |

कभी
तुम बिन
एक पल
युगों सा था ,
अब तो
हर पल ,
तुम्हारे बिन
गुजरता है |

युग बीते
तुम मिलें नहीं
फिर भी हम को
गिले नहीं ,
अपनों से क्या गिला करें
ना मिलना
ना मिला करें |

अब हम
तुम को
भूल गए ,
तुम भी हम से
दूर गए ,
पास कभी
अब मत आना ,
चेहरा अब दिखलाना ना ,
बड़े यतन से भूलें हम ,
फिर से ना सम्भ्लेगा मन |
----------------राजीव

रविवार, 10 मार्च 2013

प्रेम परिभाषा -----Definition of Love .


प्रेम  परिभाषा
हर किसी को किसी की आसा
प्रेम क्या है
क्या कभी सोचा
युगों से प्रेम सब करते आए
पर है क्या प्रेम परिभाषा?

मन किसी से
मिलना चाहे बार बार
ना उसे देखे अगर तो ये लगे
दिन हो गया बेकार
समझ लो हो गया है प्यार|

जब किसी को देखते ही
दिल की धड़कन
तेज हो जाए
किसी के सामने
नज़रें उठाकर देखते ही
मन हो जाए बेकरार
समझ लो हो गया है प्यार|

जब कोई आवाज़ सुन कर
मन का बज उठे हर तार
किसी की बात को कर याद
ना सोए पूरी पूरी रात
समझ लो हो गया है प्यार|

जब किसी की हर बुराई
भी लगे अच्छी
दिलकश अदा लगने लगे
किसी का ग़लत भी व्यवहार
समझ लो हो गया है प्यार|

जब कोई हो दूर भी
पास का होने लगे अहसास
किसी के ख्याल बन कर ख्वाब
रात में पास ले आए
समझ लो गया है प्यार|
जिस के दूर जाने से
मन बार बार
यादों की फेरी लगाए
जिस के पास आने से
मन बावरा मोर बन
यादों के पंख लहराए
जिस  से रिश्ते का कोई नाम ना हो
तो भी
जिस को पाने का कोई ईनाम ना हो
तो भी
दोस्ती का प्यारा सा नाम देकर उसको
जिंदगी
जिंदगी भर का सहारा पा जाए
समझ लो
हो गया है प्यार |
THIS POEM IS PRESENTED BELOW IN ROMAN SCRIPT----
PREM PARIBHASA
HAR KISI KO
KISI KI ASHA
PREM KYA HAI
KYA KABHI SOCHA
YUGON SE PREM
SAB KARTE AYE
PAR KYA HAI
PREM PARIBHASA.

MANN KISI SA
MILNA CHAHE
BAR BAR
NA USE DEKHE AGAR
TO YE LAGE
DIN HO GAYA BEKAR
SAMAJH LO
HO GAYA HAI PYAR.

JAB
KISI KO DEKHTE HI
DIL KI DHADKAN
TEJ HO JAYE
KISI KE SAMNE
NAJREIN UTHAKAR DEKHTE HI
MANN HO JAYE BEKARAR
SAMAJH LO
HO GAYA HAI PYAR.

JB
KOI AWAZ SUN KAR
DIL KA
BAJ UTHE HAR TAAR
KISI KO YAD KAR
NA SOYE
SARI SARI RAAT
SAMAJH LO
HO GAYA HAI PYAR.

JAB
KISI KI HAR BURAI BHI
LAGE ACHHI
LAGNE LAGE DILKASH
KISI KA GALAT BHI VYAVHAR
SAMAJH LO
HO GAYA HAI PYAR.
JAB
KOI HO DUR
TO BHI
PAAS HONE KA LAGE AHSAS
KISI KE KHYAL
BAN KAR KHWAB
RAAT MEIN PAAS AA JAEN
SAMAJH LO
HO GAYA HAI PYAR.

RAJIV JAYASWAL

<photo id="2" />
<photo id="3" />