
हरी वसुंधरा, नीला गगन
सागर का गहरा जल
पर्वत चोटी सबल
हाथी काया विशाल
चींटी लघु निर्बल
कौन है सब का रचयता
कौन है शक्ति प्रबल |
बर्फ के ध्रुव
रेत के टीले
मरु स्थल
और वन रुपहले
कहीं बारिश
कहीं सूखा
कौन है
इनका रचयता |
कौन है शक्ति प्रबल |
कहीं घने वन
टापू निर्जन
झील, नदी
पुष्प वादी
रेत की आँधी
तेज बारिश
धूप की हद
बाढ़ का जल
कौन है सब का रचयता
कौन है शक्ति प्रबल |
लोग काले,
लोग गोरे
नाटे, लंबे
पतले, मोटे
वेश- भूषा भी अनोखे
अलग भाषा
अलग सपने
कुछ बेगाने
कुछ हैं अपने
झोपड़ी में रह रहे कुछ
कुछ बसाते हैं महल
कौन है सब का रचयता
कौन है शक्ति प्रबल |
राजीव जायसवाल
१८/०९/२०१०
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें