सोच लो
जाने से पहले एक बार
क्या मुझे करती हो प्यार
सोच लो
फिर एक बार
सब मिलेंगे
मैं ना मिलूँगा
वहाँ पर
रह सकोगी
मेरे बिन क्या
सोच लो
फिर एक बार |
भोर होगी
दिन भी होगा
रात होगी
तुम ना होगी
बस तुम्हारी बात होगी
बाग होंगे
फूल होंगे
पर तुम्हारे बिन
मुझे वो फूल नहीं
शूल होंगे |
देख लो
तुम बिन
अधूरा मैं रहूँगा
मेरे बिन
अधूरी तुम रहोगी
जमाने के सितम
तुम मेरे बिन
कैसे सहोगी
सोच लो
फिर एक बार
जाने से पहले |
राजीव जायसवाल
३०/०६/२०११
अच्छा सोच |बधाई
जवाब देंहटाएंआशा
भावनात्मक प्रस्तुति
जवाब देंहटाएंभावो का सुन्दर समन्वय्।
जवाब देंहटाएंभावों की सुन्दर प्रस्तुति ....
जवाब देंहटाएंachchi soch liye bhavon ki sunder prastuti.badhaai aapko.
जवाब देंहटाएं/ ब्लोगर्स मीट वीकली (३) में सभी ब्लोगर्स को एक ही मंच पर जोड़ने का प्रयास किया गया है / आप आइये और अपने विचारों से हमें अवगत कराइये/ हमारी कामना है कि आप हिंदी की सेवा यूं ही करते रहें। सोमवार ०८/०८/११ कोब्लॉगर्स मीट वीकली (3) Happy Friendship Day में आप आमंत्रित हैं /