सोमवार, 11 जुलाई 2011

मेरे मन एक बच्चा रहता है


मेरे मन

एक बच्चा रहता है

बच्चे में

एक सच्चा रहता है |

कभी जगता है

कभी है सोता

कभी है हंसता

कभी है रोता

मुझ में एक

अनोखा रहता है |



ये बच्चा

अभी तक

बचा है कैसे

बड़ा मैं हुआ

ये रहा

वैसे के वैसे

ना कोई पाप

झूठ ना कोई

क्रोध , अभिमान

काम, ना कोई

बचा ये कैसे

हैरानी होई |



मुझ को समझाए

सदा सच कहो

प्यार से रहो

जैसे आए थे

वैसे ही रहो

पाप नादिया में

कभी मत बहो |



अपने बचपन को

अपनी दौलत को

पाप कालिख से

बचा के रखना

सज़ा के रखना |



राजीव जायसवाल

०१/०७/२०११



























कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें