
सच कहना
मौन ना रहना
क्या कभी
ग़लत कुछ किया नहीं
क्या कभी
छुप के सुख लिया नहीं
सच कहना
मौन ना रहना |
सच कहना
मौन ना रहना
क्या कभी
ऐसा कुछ किया नहीं
कुछ लिया किसी से
दिया नहीं
सच कहना
मौन ना रहना |
सच कहना
मौन ना रहना
ऐसा कुछ छुप कर
किया नहीं
जो ज़िक्र किसी से
किया नहीं
सच कहना
मौन ना रहना |
सच कहना
मौन ना रहना
धोखा दे अपने मीता को
कभी प्रीत किसी से
किया नहीं
सच कहना
मौन ना रहना |
सच कहना
मौन ना रहना
ये काम किया
वो काम किया
ना एक दिन भी
आराम किया
जिस कारण जग में आए थे
वो काम
अभी तक किया नहीं
सच कहना
मौन ना रहना |
राजीव जायसवाल
१९/०४/२०११
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें