
तेरा शुक्रिया
तूने मुझे क्या ना दिया
दर्द दिया
दिल का मर्ज़ दिया
बड़ा अहसान किया
मुझ को धोखा दिया
झूठ का फरेब का
इनाम दिया
क्या क्या ना दिया
तूने पिया
तेरी हर बात का शुक्रिया
मेरे पिया |
मुझ को बदनाम किया
रुसवा सरे आम किया
बड़ा ही काम किया
मुझ को क्या क्या ना दिया
कितने अहसान तेरे
ए सनम शुक्रिया |
दर्द का जाम दिया
दुख का सामान दिया
कैसा सम्मान दिया
ए मेरे प्यारे पिया
जला के मेरा जिया
बहुत अहसान किया
शुक्रिया, शुक्रिया
ए मेरे प्यारे पिया |
राजीव जायसवाल
२५/०६/२०११
शुक्रिया किया तुमने,बहुत सा दर्द पिया तुमने,
जवाब देंहटाएंउसके जुदाई का ज़हर भी पिया तुमने,
वो तो चाहती थी हमेशा साथ तुम्हारा,
बसाना चाहती थी दिल में प्यार तुम्हारा,
पर दुनिया की रीत ही उसने निभायी है,
पिता की इज्ज़त के लिए,पिया की कसम खायी है,
फिर समाज की देहरी पे इक दुल्हन सज के आये है,
फिर से एक बार प्यार ने समाज के हाथों से चोट खायी है,
फिर भी शुक्रिया किया तुमने,बहुत सा दर्द पिया तुमने,,,,,,,,,,