ना बात करो
ना चीत करो
ना अब तुम मुझ से
प्रीत करो
कोई और मिला है तुम को क्या ?
तुम वही तो हो - या और कोई
क्यों बदल गईं -क्या बात हुई - जो बिगड़ गईं ,कोई और मिला है तुम को क्या ?
क्यों हम से नाता तोड़ दिया -क्यों साथ हमारा छोड़ दिया -क्यों सारे वादे भुला दिए
कोई और मिला है तुम को क्या ?
ना भला कहा
ना बुरा कहा ,
ना गले लगीं
ना विदा कहा ,
ऐसे क्या जुदा
कोई होता ,
ऐसे क्या कोई
किसे खोता ,
ऐसे तुम कैसे बदल गईं ,
तुम मुझ से कैसे
बिछड गईं ,
कैसे तुम मुझ से हुईं जुदा |
कोई और मिला है तुम को क्या ?
राजीव
<photo id="1" />
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें