मम अंतर
बरसात झमाझम
मम अंतर
बूंदों का नर्तन
मम अंतर
बिजली का गर्जन
मम अंतर
सावन का मौसम |
मम अंतर
गर्मी की धूप
मम अंतर
गर्मी की धूप
मम अंतर
दोपहरी की लू
मम अंतर
आंधी तूफान
मम अंतर
सुबह और शाम |
मम अंतर
लहरें उत्तंग
मम अंतर
लहरें उत्तंग
मम अंतर
यमुना और गंग
मम अंतर
धरती आकाश
मम अंतर
धवल प्रकाश |
मम अंतर
मम अंतर
नभ और पाताल
मम अंतर
ब्रह्माण्ड विशाल
मम अंतर
सूरज और चाँद
मम अंतर
विस्तृत आसमान |
राजीव |
०७/०८/२०१२
गगन मुझ में , चमन मुझ में
मुझ में धरा - आकाश है
अंधकार मुझी में है
मुझी में ही प्रकाश है |
राजीव |
०७/०८/२०१२
गगन मुझ में , चमन मुझ में
मुझ में धरा - आकाश है
अंधकार मुझी में है
मुझी में ही प्रकाश है |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें