बुधवार, 30 नवंबर 2011

भूल जा उस को |

जिन को जाना है
उन को जाना है,
दर्द को दिल से
क्या लगाना है,
जो मिले प्यार से
उस से मिलो,
भूल कर जाने वाले को
भूल जाना है |
राजीव
३०/११/२०११
खफा वो हम से क्यों हुए
जुदा वो हम से क्यों हुए,
खता क्या हम से हुई
सज़ा क्यों हम को मिली,
कभी आ जाओ तो
आके बतलाओ तो |
<photo id="1" />

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें