मंगलवार, 13 सितंबर 2011

आज फिर याद आए तुम |

आज
फिर याद आए तुम
आज
फिर हम हुए गुमसुम
आज
फिर है उदासी सी
आज
फिर नज़र प्यासी सी |

आज
फिर दर्दे दिल जागा
आज
फिर मिलन की आशा
आज
फिर घटा सी छाई
आज
फिर  उन की याद आई |

आज
आ जाओ कैसे भी
अब ना
तरसाओ ऐसे भी |
भूल कर
पिछली सब बातें
साथ बीतें
अब सब रातें |

राजीव




1 टिप्पणी: