शुक्रवार, 15 मार्च 2013

प्रणय निवेदन------------THE LOVE PROPOSAL


अब कहीं भी रोक कर मुझ को
 करो इज़हार अपने प्यार का,
 मैं मान जाउंगी |
भूल जाओ बात बीती,
 हारकर खुद को
तुम्हारा प्यार जीती |
जीत कर मुझ को
करो इज़हार अपने प्यार का
  मैं मान जाउंगी|
देख कर तुम को नहीं मैं देख पाई
 नयन में फिर भी
तुम्हारी छवि समाई,
 चूम कर मेरे नयन ,
करो इज़हार अपने प्यार का,
 मैं मान जाउंगी|
मैं प्रणय का अर्थसमझी देर से
 अब देर तुम क्योंकर रहे हो ,
 घेर कर मुझ को ,
 करो इज़हार अपने प्यार का
मैं मान जाउंगी|
---------------rajiv

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें