सोमवार, 11 मार्च 2013

पास कभी , अब मत आना |

कभी
तुम बिन
एक पल
युगों सा था ,
अब तो
हर पल ,
तुम्हारे बिन
गुजरता है |

युग बीते
तुम मिलें नहीं
फिर भी हम को
गिले नहीं ,
अपनों से क्या गिला करें
ना मिलना
ना मिला करें |

अब हम
तुम को
भूल गए ,
तुम भी हम से
दूर गए ,
पास कभी
अब मत आना ,
चेहरा अब दिखलाना ना ,
बड़े यतन से भूलें हम ,
फिर से ना सम्भ्लेगा मन |
----------------राजीव

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें