जो दिखाए -देख लूँ
जो सिखाए -सिख लूँ ,
जब बिठाए -बैठ लूँ ,
जब बिठाए -बैठ लूँ ,
जब चलाए -चल पडूं ।
जब बुलाए -बोल दूँ
जब बुलाए -बोल दूँ
चुप कराए -चुप रहूँ
दुःख दिखाए -दुःख सहूँ ,
सुख दिखाए -खुश रहूँ ।
जिंदा रखे --जी पडूं
मरना कह दे -मैं मरुँ ,
जो लिखाए -मैं लिखूं ,
जो दिखाए -देख लूँ ।
क्या मेरा मुझ में -क्या कहूँ
तेरा तुझ को सौंप दूँ ,
तू ही तू -तू ही कहूँ ,
मैं , मैं , मैं - मैं न रहूँ ।
राजीव
18/01/2013
जिंदा रखे --जी पडूं
मरना कह दे -मैं मरुँ ,
जो लिखाए -मैं लिखूं ,
जो दिखाए -देख लूँ ।
क्या मेरा मुझ में -क्या कहूँ
तेरा तुझ को सौंप दूँ ,
तू ही तू -तू ही कहूँ ,
मैं , मैं , मैं - मैं न रहूँ ।
राजीव
18/01/2013
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें