इतने साल जी लिया
क्या किया
बतला ज़रा-----
रोज सुबह
उठ गया ,
रोज रात
सो गया ,
दिवस भर
भागा फिरा ,
इसे ठगा
उसे ठगा ,
थोड़ा सा
कमा लिया ,
थोड़ा सा
गवाँ दिया ,
क्या किया
बतला ज़रा-----
कुछ खा लिया
कुछ पी लिया ,
दुनिया का भी
मज़ा लिया ,
भला किया
बुरा किया ,
इस के अलावा
क्या किया
बतला ज़रा-----
इस से
आँख मिल गई ,
उस से
आँख मिल गई ,
इस से
प्यार कर लिया ,
उस से
इज़हार कर लिया ,
इस के साथ
घूम लिया ,
उस का हाथ
चूम लिया
इस से
धोखा खा लिया
उस को
धोखा दे दिया
इस के अलावा
क्या किया
बतला ज़रा-----
धर्मग्रंथ
पढ़ लिया ,
परमात्मा
सिमर लिया ,
देवों का भी
नमन किया ,
मंदिर में
कीर्तन किया ,
इस के अलावा
क्या किया
बतला ज़रा-----
राजीव जायसवाल
१०/१२/११
बेहतरीन रचना ...
जवाब देंहटाएं